रामपुर बुशहर (शिमला). रामपुर मुख्य बाजार में बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे नगर परिषद की दो मंजिला दुकानों में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. मौके पर पहुंच कर अग्रिशमन विभाग के जवानों ने आग पर काबू पाया और साथ लगते लकड़ी के व पुराने मकान को आग से बचा दिया. जबकि नगर परिषद की भूतल में दो दुकानों और ऊपरी मंजिल के होटल की रसोई को दो स्टोर का सामान जल कर राख हो गया.
सूचना के मुताबिक नगर परिषद के इस कामप्लेक्स में होटल चल रहा था, जिसकी ऊपरी में मंजिल से राहगीरों और आसपड़ोस के लोगों ने धुंआ निकलता देखा जो एक दम से आग के गोले में तब्दील हो गया. इस बीच अग्रिशमन विभाग के जवान की मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. इस दौरान होटल की रसोई में रखा गैस सिलेंडर में भी ब्लास्ट हो गया और कामप्लेक्स की छत धमाके से फट गई, जिससे आग ऊपरी की पूरी मंजिल मे फैल गई. दो दुकानों का ऊपर के लिए अंदर से रास्ता बना हुआ था, जिससे आग अंदर दुकानों में भी फैल गई.
जिस कारण दुकानों में रखा सामान की जल कर राख हो गया. वहीं ऊपरी की ही मंजिल में रामलीला क्लब रामपुर का स्टोर था, जिसमें लाखों का सामान रखा था, वह जल गया. इस आगजनी की घटना को काबू करने के लिए स्थानीय युवकों ने भी अग्रिशमन विभाग की मदद की. राहत की बात यह रही कामप्लेक्स दो दुकानें और भी थी, जिन तक आग नहीं पहुंच पाई.
आगजनी से रेस्टोरेंट के मालिक कृष्ण कुमार खिंगटा, रामेश शर्मा और रामलीला क्लब को भारी नुकसान हुआ है. जबकि प्रशासन की ओर से उपमंडलाधिकारी रामपुर डॉ. निपुण जिंदल और तहसीलदार रामपुर भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीडि़तों को फौरी राहत के रूप में दस दस हजार की राशि प्रदान की. पुलिस ने भी आगजनी का मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. हादसे की पुष्टि डीएसपी रामपुर देव कुमार नेगी ने की है.