रामपुर बुशहर (शिमला). लोक निर्माण विभाग रामपुर की ड्राइंग ब्रांच में शनिवार सुबह आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया.आगजनी की सूचना मिलते ही अग्रिशमन विभाग टीम मौके पर पहुंची और आग को फैलने से रोक लिया गया.
इस आगजनी की घटना में ड्राइंग ब्रांच का पूरा रिकार्ड जलकर राख हो गया है. जिसमें दो कंप्यपूटर, दो प्रिंटर, पांच कुर्सी, टेबल, तीन अल्मारियां और कार्यालय का रिकार्ड फाईल जल गया. अग्रिशमन अधिकारी रामपुर रोशन शर्मा, अशोक कुमार, देवराज, नानक चंद, मनोहर लाल, रंजीत और यशपाल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया.
इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस राजेश ने बताया कि घटनास्थल से रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा. आग लगने के कारणों का अब पता नहीं चल पा रहा है. उधर एक्सईन लोनिवि रामपुर केके कौशल ने आगजनी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस घटनों से विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है.