कांगड़ा (बैजनाथ). उपमंडल रोला के मेन बाजार में आग लगने से किराने की दुकान जल कर राख हो गई. आग बुधवार की सुबह तीन बजे लगी. जिससे लाखों का नुकसान हुआ है.जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी बैजनाथ से पपरोला पहुंची तब तक दुकान जल कर राख हो चुकी थी.
आग के बारे में पर्यटकों ने दी जानकारी
जानकारी के अनुसार पपरोला बाजार में केसीसी बैंक के सामने स्थित अवतार सिंह और सविंदर सिंह के किराने की दुकान में आग लगी. इसी बीच पर्यटकों का एक वाहन बाजार के बीच से गुजरा और उन्होंने दुकान से लपटें निकलते देखीं इन पर्यटकों ने थोड़ी दूरी पर खुली एक दूसरी दुकान के मालिक को आग के बारे में बताया.
जल कर राख गुई दुकान और गोदाम
जब दूसरी दुकान का मालिक मौके पर पहुंचे को दंग रह गए. आग दुकान में पूरी तरह से फैल चुकी थी. इसी बीच दुकान के मालिक व फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया. जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक दो मंजिल दुकान व गोदाम में अंदर रखा सारा सामान जल कर राख हो चुका था. अनुमान लगाया जा रहा है कि आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है.
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
एसडीएम बैजनाथ डॉ. मुरारी लाल व पुलिस मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लेने के लिए सुबह पांच बजे पहुंच गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. एसडीएम बैजनाथ डॉक्टर मुरारी लाल ने बताया कि पीड़ित परिवार की हरसम्भव सहायता की जाएगी.