श्रीरेणुका जी(सिरमौर). बडौन पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने आए एक मोटरसाइकिल में अचानक आग पकड़ ली. आग लगने से बाइक पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई. वहीं पेट्रोल पंप को भी भारी नुकसान हुआ है. हादसे में बाइक सवार और ऑपरेटर को कोई नुकसान नहीं हुआ है. दोनों बाल-बाल बच गये हैं.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि तेल डालते समय टंकी से तेल इंजन पर गिरने के कारण यह आग लगी.