सोलन. दीपों का त्योहार दीपावली, जिसमें पटाखों का प्रयोग करने की खूब परंपरा रही है. लेकिन पिछले साल के मुकाबले इस साल पटाखों की दुकानों में कम भीड़ देखने को मिल रही है. जिससे साफ लग रहा है कि लोग इस साल कम से कम पटाखों का प्रयोग करके प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने जा रहे हैं.
जिला मुख्यालय पर प्रशासन ने भी सोलन शहर के बाजार में पटाखे बेचने पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया हुआ है. प्रशासन द्वारा पटाखे की बिक्री के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं. जिसमें ऐतिहासिक ठोडो मैदान सहित शहर से बाहर के स्थानों पर ही बेचे जा सकते हैं.
शहर में पटाखे जलाने और बेचने पर प्रतिबंध
उपायुक्त सोलन, राकेश कंवर ने देश-प्रदेश सहित जिलावासियों को दीपावली की बधाई देते हुए बताया कि इस वर्ष दीपावली को सुरक्षित मनाने के उद्देश्य से शहर से बाहर व ऐतिहासिक ठोडो मैदान में पटाखों की बिक्री के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं. साथ ही शहर के बाजारों में पटाखे जलाने और बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है. ताकि किसी भी तरह की आगजनी ना हो सके. यदि फिर भी कोई आगजनी हो जाती है तो उससे निपटने के लिए दमकल विभाग को सचेत रहने के निर्देश दिए गए हैं.
वहीं, पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने भी सोलन के लोगों से सुरक्षित दीपावली मनाने का आवाह्न किया है.
गौरतलब है कि इस साल उच्च न्यायालय द्वारा भी दीपावली पर्व पर रात्रि 10 बजे तक ही पटाखे चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं.