हमीरपुर(भोरंज). ग्रीन वैली वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाहू में वालीबॉल प्रतियोगिता शुरू की गई. पहली बार जाहू में हो रही इस वालीबॉल प्रतियोगिता से क्षेत्र के युवाओं में खुशी है. भोरंज उपमंडल के तहत आने वाली ग्रीन वैली वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाहू के खेल मैदान में दो दिवसीय वालीबॉल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के मुख्य प्रबंधक केके ठाकुर ने किया.
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से क्षेत्र में वालीबॉल के खेल को बढ़ावा मिलेगा तथा खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने की प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए. इससे अनुशासन के साथ आपसी मेलजोल की भावना पैदा होती है. इस प्रतियोगिता में दस टीमें भाग ले रही हैं.
अगले साल लेंगी प्रदेश भर की टीम हिस्सा
उन्होंने कहा कि अगले साल इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर की टीमें भाग लेंगी और प्रतियोगिता का प्रचार-प्रसार किया जाएगा. सभी मैच लीग प्रणाली के तहत खेले जाएंगे. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली टीम को 6100 रुपये व द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 4100 रुपये पुरस्कार के साथ ट्रॉफी दी जाएगी. प्रतियोगिता का पहला मैच चंबोह और जाहू की टीम के बीच खेला गया. इसमें चंबोह की टीम ने जाहू को दो-एक से पराजित किया.
इस प्रतियोगिता में शिवा जागृति युवा क्लग अमरोह, बगौटा, अमरोह द्वितीय, बगवाड़, जाहू एक व दो की टीमें भाग लेंगी. इस दौरान सूर्य चौहान, मनु, जावेद खां, नीरज कुमार व अन्य उपस्थित थे. वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन बुधवार को ग्रीनवैली वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाहू की चेयरपर्सन सावित्री चौहान करेंगी और प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय आने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.