शिमला. हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से लम्बे समय से चल रहा शुष्क मौसम का दौर खत्म हो गया है. राज्य के ऊंचाई वाले इलाके में बर्फबारी और मध्यवर्ती मैदानी भागों में बारिश हो रही है. इससे समूचे प्रदेश को शीतलहर ने जकड लिया है. राज्य के तापमान में गिरावट आई है. रात को ही मौसम बरसने को तैयार था, लेकिन सुबह होते-होते आसमान से बर्फ के फाहे गिरने लगे.
सड़कों पर हल्की सफेद चादर बिछ गई है
शिमला के माल रोड, यूएस क्लब, जाखू में बर्फ की हल्की सफेद चादर बिछ गई है. दूसरी जगहों पर बारिश की हल्की बौछारें गिर रही हैं. बर्फबारी शुरू होने से शिमला में ठंड भी काफी बढ़ गई है. ऊपरी शिमला कुफरी, नारकंडा, खड़ा पत्थर, चौपाल, रोहडू, चांशल, नारकंडा सहित तमाम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है. लाहौल स्पीति जिले के लोसर में, रोहतांग टनल, कुंजुमपास, बारालाचा में बर्फ की मोटी परत बिछ गई है. लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा के पांगी, भरमौर के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी हो रही है.
मौसम विभाग ने भारी हिमपात का अलर्ट जारी किया
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि किन्नौर, लाहौल स्पीति और कुल्लू जिले में अधिक ऊंचाई वाले कुछेक क्षेत्रों में भारी हिमपात का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि शिमला, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिले के ऊंचे इलाकों में भी अगले 3 दिन बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने चंबा के तीसा और भटियात में 13 जनवरी को भारी हिमपात का अलर्ट जारी किया है. कांगड़ा के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में शिमला में आज रात और कल सिरमौर जिले में भारी बर्फबारी होने की बात कही गई है.
पर्यटन कारोबारियों को बंधी आस
शिमला सहित हिमाचल की तमाम ऊंची चोटियों पर हो रही बर्फबारी से प्रदेश में पर्यटन कारोबार में उछाल आने की उम्मीद है. लोगों ने बर्फबारी की चाह में हिमाचल का रुख शुरू कर दिया है. कुल्लू मनाली, धर्मशाला, चंबा और अब शिमला में बर्फबारी शुरू होने से यहां पर भी की आमद बढ़ गई है.
बर्फबारी का नजारा देखने पहुंच रहे पर्यटक
स्नो फॉल से शिमला की आवाजाही प्रभावित हुई है. प्रशासन द्वारा सड़कों से बर्फ को हटाया जा रहा है. इस बर्फबारी से कुफरी और साथ लगते पर्यटन स्थलों का नजारा मनोरम हो गया है और बर्फ के दीदार के लिए सैलानी इन स्थलों की ओर रवाना हो रहे हैं. यहां के होटलों में 80% तक ऑक्युपेंसी पड़ गई है.
वीकेंड पर बढ़ सकती है भीड़
बर्फबारी से इस वीक एंड पर शिमला में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. हालांकि सैलानियों की शिमला शहर में बर्फ देखने की चाह पूरी नहीं हुई है. शिमला शहर में अक्सर दिसम्बर के महीने में सीजन की पहली बर्फबारी होती है.