ग्रामीण शिमला (शिमला). शिमला के संजौली से सोमवार को प्रदेश व्यापी जल भंडारण टैंकों का सफाई अभियान शुरू हो गया है. नवनिर्वाचित सीएम जयराम ठाकुर ने अभियान का शुभारंभ किया. सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का यह पहला सरकारी कार्यक्रम था.
पहले ही कार्यक्रम में सीएम एक्शन मोड में दिखे
पहले अधिकारियों से पूछा कि कितने समय बाद आईपीएच के टैंकों की सफाई की जाती है. जवाब मिला कि साल में एक बार. इसके बाद मंच पर पहुंचते ही सीएम ने कहा कि अब साल में एक नहीं बल्कि दो बार टैंकों की सफाई की जाए. हमारे लिए लोगों को साफ पानी मुहैया करवाना प्राथमिकता है. घरों में पानी पहुंचे. लेकिन वह साफ होना चाहिए. सीएम बोले, पहले गांव गांव में नल लगते थे. अब हमारी सरकार घर घर में नल लगाएगी. नहीं की सफाई तो अफसरों पर होगी कार्रवाई
सीएम ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को 15 दिन बाद भी आईपीएच का कोई टैंक गंदा दिखता है और लगता है कि इसकी सफाई नहीं हुई है तो वह इसकी शिकायत विभाग से कर सकता है. सफाई न करने पर विभाग के अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने मौके पर मौजूद अफसरों को ये दिशा निर्देश लागू करने को कहा.
लोगों को दी सस्ती टैक्सी सेवा की सौगात
सीएम ने स्थानीय पार्षद सत्या कौंडल की मांग पर आईजीएमसी जाने वाले मरीजों को पहले से कम किराया देने की सुविधा दी. सीएम ने घोषणा की कि अब मरीजों से 20 की जगह 10 रूपये ही किराया लिया जाएगा. बुजुर्गों से भी कम किराया लिया जाएगा. इसके लिए परिवहन विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.