सिरमौर (शिलाई). शिलाई में चल रही प्रदेश की पहली राज्य स्तरीय प्रो. कबड्डी लीग में साईं हॉस्टल धर्मशाला की महिला वर्ग ने फाइनल ट्राफी अपने नाम की.
महिला फाइनल मुकाबला बेहद ही रोमांचकारी रहा. कड़े मुकाबले में स्टेट हास्टल बिलासपुर ने साईं हास्टल बिलासपुर को हराया. आखिरी समय तक दोनों टीमें बराबरी पर थी. मगर स्टेट हास्टल बिलासपुर ने अंतिम क्षणों में दो अंकों की बढ़त बनाकर फाइनल ट्राफी अपने नाम की.
इससे पहले खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में स्टेट हास्टल बिलासपुर ने मंडी को 58-26 के अंतर से हराया. जबकि दूसरे सेमीफाइनल में शिमला व साईं धर्मशाला के बीच हुए मुकाबले में साईं धर्मशाला ने शिमला को 32 के मुकाबले 29 अंकों से हराया.
24 टीमों ने लिया भाग
बीते शनिवार को राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी पुरूष व महिला चैंपियनपशिप शिलाई में शुरू की गयी थी. जिसका समापन रविवार की शाम को हो गया. सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमार बरांटा ने किया. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 जिलों के दोनों वर्गों की 24 टीमें ने भाग लिया.
यह प्रतियोगिता राजकीय महाविद्यालय शिलाई के प्रांगण में आयोजित की गई. राज्य स्तरीय प्रो. कबड्डी प्रतियोगिता में जहां खिलाडि़यों को हौसला देखते ही बन रहा था. वहीं प्रतियोगिता का सफल होना आयोजकों के लिए बड़ी राहत थी. राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की तर्ज पर मैट पर आयोजित हुई. कबड्डी प्रतियोगिता के सभी मैच सफल रहे. ग्रामीण क्षेत्रों के कई ऐसे युवा खिलाड़ी थे, जिन्होंने धूल-मिट्टी से उपर उठ कर मैट में अपना लोहा मनवाया. पिछले कई दिनों से प्रदेश के ग्रामीण युवा खिलाड़ी प्रतियोगिता के लिए पसीना बहा रहे थे.
अनोखी पहल
राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी पुरूष व महिला चैंपियनपशीप का समापन उद्योग घराने के प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल चौधरी ने युवा विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया.
अनिल चौधरी ने कहा कि चैंपियनशिप के आयोजकों ने शिलाई जैसे सुंदर व शांत क्षेत्र में इस आयोजन को करवा कर एक अनोखी पहल की है. इससे जहां ग्रामीण क्षेत्र में छुपी प्रतिभा को सामने लाने का मौका मिला है. वहीं प्रदेश व देश को बेहतरीन कबड्डी खिलाड़ी भी मिले हैं. आयोजकों को पूरा सहयोग देने की बात कही.
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव रतनलाल ठाकुर, हीरा सिंह ठाकुर, जिला सचिव सिरमैार के जहवार सिंह देसाईक, ग्यार सिंह नेगी, प्रांतीय कोच विजयपाल, सुरेंद्र सुरी, राजेंद्र कुमार, स्टेट होस्टल बिलासपुर के कोच संजीव कुमार, साई होस्टल के कोच जगदीश कुमार सहित प्रदेश की 24 टीमों के खिलाड़ी, प्रभारी तथा गणमान्य लोग मौजूद थे.