सुंदरनगर(मंडी).
फिट ऑफ फायर फाउंडेशन ने अपने 4 वर्ष पूरे होने पर सुंदरनगर के कम्युनिटी हॉल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें हिमाचल के प्रतिभाशाली बच्चों को समानित किया गया, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. पिछले 4 वर्ष में इस फाउंडेशन ने अपनी पहचान हिमाचल में ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर तक बनाई है.
50 गरीब बच्चों को मुफ्त में डांस, सिंगिंग व मॉडलिंग का प्रशिक्षण
कार्यक्रम में इन्डियन आर्मी के कमांडिंग ऑफिसर पीयूष अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की वहीं साग़र कौंडल ने विशेष अतिथि के रूप में पधारे. इस मौके पर फिट ऑफ फायर फाउंडेशन द्वारा दिव्यांग बच्चों, वृद्ध आश्रम के बुजुर्गो को भी सम्मानित किया. इस मौके पर फाउंडेशन के निदेशक अमित भाटिया ने बताया की फाउंडेशन ने अपने सफल चार वर्ष पूरे कर लिए हैं. इन चार वर्षो में करीब 50 गरीब बच्चों को मुफ्त में डांस, सिंगिंग व मॉडलिंग का प्रशिक्षण दिया गया है.
यह भी पढ़ें – सुंदरनगर में प्रतिभाशाली बच्चों को किया जाएगा सम्मानित