सुंदरनगर(मंडी). फिट ऑफ फायर फाउंडेशन अपने 4 वर्ष पूरे होने पर एक सम्मान समारोह आयोजित करने जा रही है. यह कार्यक्रम रविवार को कम्युनिटी हॉल सुंदरनगर में आयोजित किया जायेगा. जिसमें हिमाचल के प्रतिभाशाली बच्चों को समानित किया जायेगा. जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है.
पिछ्ले 4 वर्ष में फिट ऑफ फायर फाउंडेशन ने अपनी पहचान हिमाचल में ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर तक बनाई. फिट ऑफ फायर ने हिमाचल की प्रतिभा को आगे लाने के लिए ‘टी सीरीज’ को हिमाचल में लाया. फिट ऑफ़ फायर फाउंडेशन 50 गरीब बच्चों को मुफ़्त में प्रशिक्षण प्रदान करवा रही है. इस फाउंडेशन के कई बच्चे टीवी शोज में भाग ले चुके हैं. इस के साथ फाउंडेशन बच्चों को डांस, मॉडलिंग, सिंगिंग की ट्रेनिंग भी दे रहा है.