दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे को रविवार के दिन बंद कर दिया गया. 40 मिनट के करीब यहां के तीनों रन-वे पूरी तरह से बंद कर दिये गये. इस दौरान एयर इंडिया के दो विमानों को लखनऊ और अहमदाबाद के लिए डायवर्ट किया गया.
रविवार की शाम 7 बजे एक पायलट ने ड्रोन जैसी वस्तु देखे जाने की बात कही थी. इसके बाद एहतियात के तौर पर सभी विमानों की उड़ान को रोक दिया गया. दिल्ली पुलिस की मंजूरी के बाद 7 बजकर 55 मिनट से दोबारा उड़ान शुरू की गई.