नई दिल्ली. पिछले 48 घंटो से हो रही बारिश की वजह से उत्तर बिहार की स्थिति बहुत ही खराब है. इस कारण बाढ़ की संभावना बढती जा रही है. कोसी नदी भी उफान पर है. उत्तर बिहार, पूर्व बिहार, कोसी और सीमांचल के सैकड़ों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है.कई जगहों पर रेलखंडों व राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी बह रहा है. जिससे प्रभावित इलाकों में आवागमन बाधित हो गया है. इस कारण कई गाँव जलमग्न हो गये हैं और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
नीतीश कुमार ने बात की पीएम से
बिहार में बाढ़ के हालात को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बातचीत की. नीतीश ने फोन पर बातकर नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह को बिहार के भयावह स्थिति के बारे में बताया. वहीं, मुख्यमंत्री ने उन्हें एडीआरएफ की 10 टुकड़ियों को बिहार भेजने की सिफारिश की है. प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री काे हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.
पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण सीमांचल और कोसी की नदियों के पानी का स्तर बढ़ गया. लगातार हो रहे बारिश के कारण कई गांव पानी में डूब गया है. जिस कारण कई लोग अपनी जगह छोड़कर भाग रहे है.