हमीरपुर. जिला में विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी पांचों निर्वाचन क्षेत्रों में फ्लाइंग स्क्वायड तथा स्टेटिक सर्विलांस टीमें सक्रिय हो गई हैं तथा नियमित तौर पर वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है.
उपायुक्त संदीप कदम ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार विभिन्न कमेटियां भी गठित की गई हैं, ताकि निष्पक्ष तौर पर चुनावी प्रक्रिया पूर्ण की जा सके.
उपायुक्त ने बताया कि जिला में कानून व्यवस्था की स्थिति भी सुदृढ़ करने के लिए कारगर कदम उठाए गए हैं तथा इसकी रिपोर्ट की समीक्षा भी नियमित तौर पर की जा रही है.
संदीप कदम ने बताया कि हमीरपुर जिला में 524 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे. उन्होने बतया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दस-दस मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. इस के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हमीरपुर जिला के पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची में अब तक तीन लाख 73 हजार 718 मतदाताओं के नाम दर्ज है. उन्होने कहा कि अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए स्वीप अभियान भी आरंभ किया गया है.
संदीप कदम ने कहा कि हथियारों को जमा करवाने के लिए संबंधित थानों में जमा करवाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक हथियार जमा नहीं करवाए हैं उनको 48 घंटे के भीतर हथियार जमा करवाने का समय दिया गया है, निर्धारित समय में हथियार जमा नहीं करवाने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.