नई दिल्ली. चारा घोटाले पर आज लालू प्रसाद यादव पर बड़ा फैसला आने वाला है. चारा घोटाले के आरोप में फंसे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर आज दोपहर 3 बजे स्पेशल सीबीआई कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.
सीबीआई में हाजिरी लगाने के बाद एकक न्यूज चैनल से बातचीत में लालू यादव ने कहा कि मैं पिछड़ी जाति से हूं, मुझे न्याय मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि मुझे कई मामलों में फंसाया जा रहा है. एक ही मुर्गी को नौ बार हलाल किया जा रहा है.