चाईबासा. सारंडा जंगल के दूरवर्ती गांव थलकोबाद में सीआरपीएफ ने आसपास के 16 गांवों की टीम के बीच फुटबॉल मैच करवाया. मैच में विजेता टीमों को पुरस्कार भी बांटे गये. इसके साथ ही ग्रामीणों के बीच बरतन और रोजमर्रा के आवश्यक वस्तुओं का भी वितरण किया गया.
सीआरपीएफ के 197 बटालियन ने प्रतिभागियों के बीच खेल-कूद किट भी बांटे. कमांडेट टीएस खान ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को नक्सलियों के बहकावे में नहीं आना चाहिये. यहां के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ना सरकार का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने गांव के लोगों से कहा कि जिला प्रशासन, जिला पुलिस के साथ सीआरपीएफ उनके हर कार्य को पूरा करने लिए वचनबद्ध है. गांववाले सिर्फ अपनी जरूरतें बताएं, काम वे करेंगे.
सीआरपीएफ के द्वारा चलाये जा रहे सिविक एक्शन प्लान के तहत प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया.