नई दिल्ली. राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी अब कांग्रेस को पछाड़ कर सबसे बड़ी पार्टी हो गई है. कांग्रेस के 57 सांसद के मुकाबले अब राज्यसभा में भाजपा के 58 सांसद हो गए हैं. मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव के बाद भाजपा सांसद साम्पतिया उइके ने जैसे ही शपथ ली, भाजपा ने कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया.
दरअसल केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे की मृत्यु के बाद इस सीट पर उपचुनाव की ज़रूरत पड़ी थी. वहीं भाजपा राज्यसभा में सबसे बड़ी पार्टी ज़रूर बन गई हो लेकिन वह अब भी राज्यसभा में बहुमत से काफ़ी पीछे है. नरेंद्र मोदी के 2014 में सत्ता में आने के बाद ऐसा पहली बार मौका आया है कि राज्यसभा में भाजपा के सबसे ज्यादा सांसद हो.
मालूम हो कि मंगलवार को राज्यसभा की 9 सीटों पर चुनाव होने हैं. जिसमे 6 पश्चिम बंगाल तथा 3 गुजरात से होनी हैं. भाजपा कम से कम गुजरात से 2 सीटों की उम्मीद तो कर ही रही है. बंगाल से कांग्रेस के 2 सांसदों का कार्यकाल समाप्त हुआ है, परन्तु विधायकों की संख्या कम होने के वजह से कांग्रेस दोनों सांसदों को राज्यसभा भेजने असमर्थ हैं. वहीं पश्चिम बंगाल से तृणमूल के पांच और कांग्रेस के एक सांसद को निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुन लिया गया है.