हमीरपुर. अल्ट्रासाउंड करवाने वाले रोगियों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में चक्कर लगाने के बावजूद सुविधा नहीं मिल रही है. असुविधा का यह आलम जिला के सभी ब्लॉकों में है. ऐसे में पूरे जिला की जनता के लिए मात्र दो रेडियोलॉजिस्ट अपनी सुविधाएं दे रहे हैं.
एक ब्लॉक का नंबर महीने या डेढ़ महीने के बाद आता है और अगर तय तारीख वाले दिन कारणवश छुट्टी आ जाए या फिर निरीक्षक स्वयं कोई छुट्टी कर ले, तो बात अगले महीने में चली जाती है. ऐसा नहीं है कि स्वास्थ्य विभाग के पास मशीनरी नहीं है. मशीनरी ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है, लेकिन इन्हें चलाए कौन. यह समस्या सबसे बड़ी है या ऐसा कहा जाए कि जिला हमीरपुर में रेडियोलॉजिस्ट की छह में से चार पोस्ट खाली है. मात्र दो निरीक्षक ही पूरे जिला का कार्यभार संभाले हुए हैं.
बताते चलें कि जिला में छह ब्लॉक जिसमें सुजानपुर, भोरंज, गलोड़, नादौन, बड़सर और टौणीदेवी आते हैं, सभी में एक-एक पद रेडियोलॉजिस्ट का राज्य सरकार ने नियुक्ति की है और सभी ब्लॉकों में इससे संबंधित उपकरण अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध करवा कर रखी हैं, लेकिन मौजूदा समय में केवल दो निरीक्षक पूरे जिला में सुविधाएं दे रहे हैं. ऐसे में मशीनरी तो स्वास्थ्य विभाग के पास है, लेकिन निरीक्षकों की कमी होने से जिला की जनता असुविधा महसूस कर रही है.
इस संबंध में सीएमओ सावित्री कटवाल ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग के पास सभी ब्लॉकों में मशीनरी उपलब्ध है, लेकिन रेडियोलॉजिस्ट की कमी से असुविधा होती है.