सुजानपुर (हमीरपुर). हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से धराशायी हुए भाजपा पार्टी के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल की हार क्यों हुई हार के पीछे क्या कारण रहे तमाम बातों को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन सुजानपुर विश्राम में गृह में किया गया.
बैठक की अध्यक्षता भाजपा शहरी इकाई के अध्यक्ष सुमन गुप्ता ने की. बैठक में पार्टी प्रत्याशी के हार को लेकर गहन चिंतन किया गया. कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने कारणों से उम्मीदवार की हार पर विचार रखे. एक स्वर में कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में हार का कारण क्या रहा यह सबके सामने है. लेकिन आने वाले समय में वर्ष भर के दौरान ही लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता जी जान लगाकर चुनावों की तैयारियों में लग जाएं.
विधानसभा चुनाव में जो गलतियां कार्यकर्ताओं ने की है. गलतियों को न दोहराते हुए बूथ स्तर से लेकर डोर टू डोर प्रचार में टूट जाए. हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार सत्तासीन है. कार्यकर्ताओं का मनोबल न गिरे पार्टी प्रत्याशी प्रेम कुमार धूमल को विधानसभा क्षेत्र से करीब 23000 मत मिले हैं. ऐसे में जिन कार्यकर्ताओं एवं उनके समर्थकों ने उनके प्रति विश्वास और अपनापन दिखाकर मतदान किया हैए व्यर्थ नहीं जाएगा.
पार्टी कार्यकर्त्ता जी जान लगाकर आगामी चुनावों में लग जाएं और जो गलतियां इस चुनाव में हुई हैं उनको सुधार कर मिलजोल बढ़ाकर एकजुटता का परिचय देकर काम करें.
इस मौके पर महासचिव सुधीर भटनागर ने भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का आशीर्वाद हमीरपुर जिला पर लगातार बना रहेगा. इस मौके पर करीब 100 कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक के बारे में जानकारी देते हुए महासचिव शहरी इकाई सुधीर भटनागर ने बताया कि पार्टी प्रत्याशी के हार के क्या कारण रहे उन्हें किस तरह सुधारा जा सकता है तमाम बातों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.