धर्मपुर (मंडी). धर्मपुर के संधोल मतदान केंद्र पर एक अजब मामला देखने को मिला. वोटरों के नहीं आने पर आबजर्वर ने महिला बीएलओ से जबरन मतदान कराया. खींचतान में महिला बेहोश हो गई. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया.
संधोल में 4 गांव के मतदाताओं के लिए बूथ बनाया गया था. बीएलओ आशा देवी का आरोप है कि जब डेढ़ बजे तक कोई वोटिंग नहीं हुई तो आब्जर्वर रेणु तिवारी ने उसे बुलाया और पूछा कि आपने वोट कास्ट किया कि नहीं. महिला ने बताया कि अभी गांव के किसी भी व्यक्ति ने वोट नहीं डाला इसलिए उसने भी नहीं डाला.
इसके बाद आब्जर्वर ने सीडीपीओ को महिला बीएलओ को सस्पेंड करने के आदेश दिए. आशा देवी ने बताया कि उसने डर के मारे वोट दे दिया मगर उसे यह भी याद नहीं कि वोट दिया किसे. आशा देवी का आरोप है कि आब्जर्वर ने मातहतों से कहा कि इससे 5 और वोट डलवाओ. डर के मारे आशा देवी बेहोश हो गई, इसके बाद उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने अस्पताल में उसका बयान दर्ज किया.
बता दें कि सड़क सुविधा और बस सुविधा से महरूम इन गांवाें ने चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया था. बूथ पर हर चुनाव में लगभग 375 वोट पड़ते रहे हैं हालांकि इस बार मतदान की संख्या बेहद कम रही.