कुल्लू. मनाली के डीएसपी पुनीत रघु की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने नग्गर के पास एक विदेशी पुरूष व महिला से नशीले पदार्थों की खेप के साथ धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है.
यह कार्यवाही मनाली पुलिस ने उस वक्त की, जब वह नग्गर चौक पर गश्त पर थी. इसी बीच 46 वर्षीय एलोन जमेर निवासी केलिफोनिया व 22 वर्षीय रशियन महिला वलेरिया को तलाशी के लिए रोका गया. इस दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 15 ग्राम हेरोइन, एक किलो 7 ग्राम एमडीएम व 50 कैप्सूल एवं 65500 रूपए की इंडियन करंसी बरामद की.
इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पुनीत रघु ने बताया कि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि उक्त विदेशी 2015 में भी चरस की खेप के साथ अकेला ही पकड़ा गया था.
उधर एक अन्य मामले में मनाली पुलिस ने 860 ग्राम चरस एक व्यक्ति से बरामद करने में सफलता हासिल की. यह सफलता भी पुलिस को नग्गर के पास नाके के दौरान मिली. पुलिस ने इस मामले में शरण को गिरफ्तार कर लिया है.