मंडी (सुंदरनगर). नौलखा डडौर फोरलेन प्रभावितों का एक दल मंडी के उपायुक्त से मिलने पहुंचा. सयुंक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष जोगिंद्र वालिया ने बताया कि एक साल पहले जमीन अधिग्रहण हो जाने के बावजूद अभी तक जमीन और मकान मालिकों को मुआवजा तक नहीं मिला है और कुछ मकानों का मूल्यांकन अभी तक नहीं किया गया है. साथ ही बची हुई जमीन की निशानदेही भी नहीं की गई.
उन्होंने बताया कि प्रशासन के निर्णय को राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारी लागू नहीं कर रहे हैं. समिति ने मांग की है कि हिमाचल सरकार भूमि अधिग्रहण 2013 के अनुसार फैक्टर 2 लागु किया जाए और किसानों को चार गुना मुआवजा दिया जाए.
इस अवसर पर जोगिंद्र वालिया, गुरिया राम नायक, राजू राम, विजय ठाकुर, हेम राज, कासिम अंजुम, भूपेंद्र वालिया, सुरेश ठाकुर, चमन चौधरी, किशोरी नायक, उपेंद्र ठाकुर, विजय अबरोल, ईश्वर दास समेत अन्य सदस्य शामिल रहे.