रामपुर बुशहर (शिमला). वन विभाग ने मंगलवार को बाहली रेंज से सेब के सैकड़ों पौधों पर आरी चलाई. आरओ जयचंद की अगुवाई में वन, राजस्व विभाग और पुलिस के संयुक्त दल ने बाहली रेंज से अवैध कब्जे हटाए. विभाग ने बाल्टीधार में 125 और शरण में 111 छोटे बड़े सेब के पौधों को काटकर अवैध कब्जे हटाए.
मंगलवार को रामपुर वन विभाग की बाहली रेंज में पांच बीघा से अधिक के करीब छह मामले हैं, जिनमें से विभाग ने तीन मामलों पर कार्रवाई करते हुए वन भूमि से कब्जे हटाए हैं, हालांकि दो मामलों पर राजस्व विभाग से रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी. वहीं एक मामला कोर्ट में विचाराधीन है.
पांच बीघा से अधिक वन भूमि पर कब्जा करने वालों पर वन विभाग की कार्रवाई चलती रहेगी. विभाग ने तीन मामलों में कार्रवाई करते हुए बाल्टी धार की रोशनी देवी से पांच बीघा दस बिस्वा और शरण के कुंभदास से चार बीघा वन भूमि खाली करवाई.
विभाग ने कार्रवाई कर 236 पौधों पर आरी चलाई. वन विभाग के रेंज ऑफिसर जयचंद, रणवीर राणा, गोपाल सिंह, सुखदेव, राकेश कुमार, राज कुमार, सतीश कुमार, लाल राम, सुरजीत कुमार, प्रदीप कुमार और जय प्रकाश की टीम ने करीब नौ बीघा वन भूमि से कब्जे हटाए.
विभाग ने वन भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मुहिम को तेज करते हुए वन विभाग की बाहली रेंज से तीन अवैध कब्जाधारियों से करीब 10 बीघा वन भूमि खाली करवाई. रामपुर वन परिक्षेत्र में पांच बीघा से अधिक वन भूमि पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.