श्री रेणुका जी(सिरमौर). देवदार के जंगलों में वन माफिया के कहर को रोकने के लिए विभाग द्वारा जंगलों में तलाशी अभियान चलाया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान एक सप्ताह में देवदार के पांच स्लीपर व पांच गट्ठे बरामद किए जा चुके हैं. वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार को संगड़ाह रैंज के अरट के जंगल में एक गुफा से देवदार के पांच शहतीर बरामद किए गए.
जंगल में देवदार के दो पेड़ काटने का मामला
ताजा कटे देवदार के पेड़ों के स्लीपर को गुफा में रखने वाले लोगों को लेकर हालांकि तहकीकात जारी है, मगर विभाग द्वारा लकड़ी कब्जे में ली जा चुकी है. इससे पूर्व गत 18 जनवरी को भी वन विभाग द्वारा इसी गांव के रतन सिंह नामक व्यक्ति के घर से देवदार के पांच नग बरामद किए जा चुके हैं. 23 दिसंबर को लजवा बीट के अंतर्गत आने वाले अरट के जंगल में देवदार के दो पेड़ काटे जाने को लेकर विभाग द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस थाना संगड़ाह में मामला दर्ज करवाया गया था.
देवदार के जंगलों में सर्च ऑपरेशन
पकड़ी गई लकड़ी की अब तक की छानबीन के मुताबिक उन्हीं दो पेड़ों की हो सकती है. इससे पूर्व गत पहली दिसंबर को संगड़ाह रेंज की मंडोली बीट के पिऊलानी के जंगल में देवदार के तीन पेड़ काटे जाने को लेकर भी विभाग द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. क्षेत्र में बार-बार देवदार के पेड़ काटे जाने के मामले सामने आने के बाद वन विभाग द्वारा इलाके के देवदार के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
ताकि पेड़ों के कटान पर पूरी तरह प्रतिबंध लग सके
वन विभाग के आरओ संगड़ाह प्रकाश चंद व डिप्टी रेंजर राजेंद्र तोमर के अनुसार सोमवार को अरट के जंगल में एक गुफानुमा जगह से देवदार के पांच स्लीपर बरामद किए गए. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि 18 जनवरी को भी इसी गांव के रतन सिंह नामक व्यक्ति के घर से देवदार के पांच गट्ठे पकड़े जा चुके हैं. आरओ प्रकाश चंद के अनुसार क्षेत्र के जंगलों में विभाग द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि पेड़ों के कटान पर पूरी तरह प्रतिबंध लग सके.