शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल का गठन 16 दिसंबर तक टल गया है. 16 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित सभी विधायक राजस्थान के अलवर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. 16 दिसंबर को राहुल गांधी की यात्रा को 100 दिन पूरे होने हैं.
देश भर में कांग्रेस के सभी विधायकों, सांसदों को इस दिन यात्रा में शामिल होने के लिए कहा गया है. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के मंगलवार को दिल्ली जाने के आसार हैं. मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे के दौरान पार्टी आलाकमान के साथ मंत्रिमंडल के गठन को लेकर मंत्रियों के नामों पर चर्चा करेंगे.
15 दिसंबर की रात को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला की ओर से प्रदेश के विधायकों को डिनर दिए जाने की सूचना है. ऐसे में संभावित है कि मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले विधायकों के नामों का एलान 17 दिसंबर को या उसके बाद ही होगा. दिल्ली में मंत्रियों के नाम तय होने की सूचना मिलते ही प्रदेश कांग्रेस के कई विधायकों ने सोमवार शाम को ही शिमला से दिल्ली की राह पकड़ ली. कुछ विधायक मंगलवार को रवाना होंगे. शिमला और कांगड़ा जिला से मंत्रियों को चुनने के लिए पार्टी को खूब मशक्कत करनी पड़ रही है. कांग्रेस को 17 सीटें देने वाले इन दो जिलों से कितने विधायकों को मंत्री बनाया जाए. इसको लेकर आपसी सहमति नहीं बन पा रही है.
संसद सत्र में शामिल होने दिल्ली पहुंची प्रतिभा, विक्रमादित्य भी गए साथ
संसद के शीत सत्र में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह सोमवार दोपहर बाद दिल्ली के लिए रवाना हुईं. उनके साथ शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह भी दिल्ली गए हैं. संभावना जताई जा रही है कि प्रतिभा सिंह दिल्ली दौरे के दौरान कांग्रेस आलाकमान से विक्रमादित्य सिंह को मंत्री बनाने के लिए समीकरण बनाएंगी.