अब फर्जी तरीके से न तो ड्राइविंग लाइसेंस बन पाएगा और न ही जुगाड़बाजी से गाड़ी की पासिंग हो पाएगी. सूबे में परिवहन विभाग ने एक नई पहल शुरू की है. अब ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग प्रक्रिया के दौरान पूरी वीडियोग्राफ़ी होगी. विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि इस प्रक्रिया के शुरु होने के बाद फर्जी तरिके से बनने वाले ड्राइविंग लाइसेंस पर रोक लगेगी. इससे गाड़ी के पासिंग कार्यो में भी पारदर्शिता आएंगी.
विभाग के पास कई बार अवैध तरीके से लाइसेंस बनाने की शिकायतें सामने आती थीं. जिससे मौके पर मौजूद अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठते थे. ये बात खुद विभागीय अधिकारी मान रहे हैं कि इससे पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और शिकायतकर्ता को अब बकायदा वीडियो दिखाई जा सकती है. ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग के दौरान विवादों में रहने वाले परिवहन विभाग की यह पहल सराहनीय है. देखना होगा कि विभाग का यह कार्य कितना कारगर साबित हो पाता है.