शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने कुल्लू दौरे के दौरान सूक्खू सरकार की सुख आश्रय योजना पर सवाल उठाते हुए कहा है कि प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार ऐसा हुआ है कि मुख्यमंत्री ने आते ही अपने नाम पर योजना शुरू कर दी.
यही नहीं, जनता से झूठ बोलकर सत्ता भी हासिल की है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर यहां देवसदन कुल्लू में बीजेपी मंडल की संयुक्त मोर्चा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा.
उन्होंने कहा कि अब हम शांत नहीं बैठेंगे. छह माह तक हम देख रहे थे कि कांग्रेस सरकार कुछ अच्छा करेगी, लेकिन अभी तक धरातल पर कुछ भी ऐसा नहीं हो सका.
कांग्रेस सरकार की गारंटियों पर जयराम ने कसा तंज
उन्होंने कहा कि इस सरकार में सुख किसको मिल रहा है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. फिलहाल तो मंत्री व सीपीएस ही सुख प्राप्त कर रहे हैं. चुनाव से पहले जो वादे जनता से किए गए थे, उन 10 गांरटियों को सरकार अभी तक पूरा नहीं कर पाई है. महिलाएं इंतजार कर रही है कि 1500 रुपए मिलेंगे.
उन्होंने कहा कि सरकार हम पर ऋण लेने का आरोप लगाती थी, लेकिन अब मात्र छह माह में आठ हजार करोड़ ऋण ले लिया गया है. उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह करके यह सरकार सत्ता में आई है.
ठाकुर ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे हुए हैं और इन वर्षों में देश का नाम पूरे विश्व में ऊंचा हुआ है. आज अमरीका सहित पूरा विश्व मोदी का कायल है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हिमाचल में विकास की कोई कमी नहीं रखी. अटल टनल से आज लाहुल-स्पीति पहुंचना आसान हो गया है. फोरलेन से आज मात्र चार घंटों में चंडीगढ़ पहुंचा जाता है. हमारे लिए पहले एम्स मतलब दिल्ली था, लेकिन अब एम्स बिलासपुर में है.