शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार ने प्रदेश और प्रदेश के लोगों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया है. पूरे प्रदेश में भारी बारिश हुई है, जिससे जन जीवन अस्त-व्यस्त है. भारी बारिश से प्रदेश भर में जन-धन की बहुत हानि हुई है.
जगह-जगह सडकें बंद हो गई हैं. भू-स्खलन और बाढ़ की वजह से कई जगहें मुख्यधारा से कट गए हैं. बिजली आपूर्ति प्रभावित हैं. फसलों को भारी नुकसान हुआ है. प्रदेश भर में भारी बारिश का अलर्ट था, लेकिन सरकार की कोई तैयारी नहीं थी.
सड़क मलबे से भरी पड़ी है
उन्होंने सराज विधानसभा क्षेत्र के बारिश प्रभावित क्षेत्र तुंगाधार पंचायत का दौरा किया. नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित लोगों का हालचाल जान उन्हें हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया. जयराम ठाकुर ने कहा कि बारिश के कारण सराज क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. जंजहैली जाने वाली सड़क पर मलबा पड़ा है. इसे अभी हटाया नहीं गया है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इतना नुकसान हो जाने के बाद भी अभी प्रदेश में न तो आला अफसरों के बीच ही कोई मीटिंग हुई है और न ही सरकार ने उच्च स्तर पर कोई समीक्षा बैठक की है. ऐसे मामलों में सरकार के स्तर पर तैयारी की जाती है, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री इस मामले में एक मीटिंग तक नहीं ले पाए हैं.
बरसात में राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने की जरूरत
जयराम ने कहा कि राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता है, ताकि जल्दी से जल्दी बारिश प्रभावितों को मदद पहुंचाई जा सके. सरकार नदियों और नालों वाले क्षेत्रों में स्पेशल टास्क फोर्स तैनात करे, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई करके उन क्षेत्रों में होने वाले नुकसान से बचाया जा सके. नेता प्रतिपक्ष ने लोगों से आग्रह किया कि अनावश्यक यात्रा से बचें और नदी-नालों के करीब न जाएं.