मंडी. पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने राज्य सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के लिए चलाई जा रही वर्दी योजना पर सवाल उठाए हैं. सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में आयोजित पार्टी की जनसभा को संबोधित करते हुए धूमल ने राज्य सरकार पर स्कूली बच्चों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में उनके नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने अटल वर्दी योजना की शुरूआत की थी. जिसका मौजूदा कांग्रेस सरकार ने नाम बदल कर महात्मा गांधी वर्दी योजना कर दिया. सरकार ने सिर्फ नाम ही बदला जबकि अपने पूरे कार्यकाल के दौरान स्कूली बच्चों को एक बार भी मुफ्त वर्दी सरकार नहीं दे पाई. पूर्व भाजपा सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को वर्ष में दो बार वर्दी और सिलाई के पैसे देने का काम किया था. इस कार्य को मौजूदा सरकार जारी नहीं रख पाई.
वहीं, इस मौके पर मंडी से भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा ने भी सीएम वीरभद्र सिंह को कोसने का मौका नहीं छोड़ा. सीएम को कोसते हुए उन्होंने कहा कि कोर्ट में ना चली, न पत्नी की और न ही पुत्र की. साथ ही सीएम को नसीहत भी दी कि भविष्य में हर कोई उन्हें कोसे, इससे बेहतर है कि सीएम नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दें.