जयपुर: पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का सांचोर (जालौर) में ग्रामीणों के साथ 100वां एपिसोड देखा. इस अवसर पर पूर्व सीएम ने कहा कि मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम अब सम्पूर्ण भारत के मन की बात बन गया है.
वसुंधरा राजे ने कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी को इस अवसर की अपार शुभकामनाएं. वे फिर से 2024 में देश का नेतृत्व करें और देश को दुनियां का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करें.
राजे ने कहा कि देशभर में आज 4 लाख से अधिक केंद्रों पर मन की बात कार्यक्रम को सुना गया. यह देशवासियों में प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का ही परिणाम है कि जब भी वे बोलते हैं, पूरा देश उन्हें मन से सुनता है. इस मौके पर राजे के साथ उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह और जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल मौजूद थे.
कार्यक्रम की लोकप्रियता ने भी आसमान छू लिया
राजे ने कहा कि अक्टूबर 2014 से शुरू हुए ”मन की बात” कार्यक्रम का आज 100वां एपिसोड पूरा हुआ, जिसे जालौर प्रवास के दौरान देखा. हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री के यह विचार देखते ही देखते ”भारत के मन की बात” बन गई है और मोदी के साथ ही इस कार्यक्रम की लोकप्रियता ने भी आसमान छू लिया.
मन की बात का देश में सकारात्मक असर
इस रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री ने जनता से सीधा संवाद कर ऐसे कार्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाई है, जिन्होंने देश में विकास के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाया है. उन्होंने मन की बात कार्यक्रम से देश के उन्नयन और नवनिर्माण के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाया है
श्रृंखला देश-दुनिया तक पहुंच गई
इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री द्वारा रेडियो पर शुरू की गई जनसंवाद की यह श्रृंखला देश-दुनिया तक पहुंच गई है. यह वाकई एक अभिनव पहल ही है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री रेडियो के माध्यम से अपने विचार रखते हों और पूरा देश उनकी बात सुनकर राष्ट्र विकास की दिशा में आगे बढ़ता हो.
मन की बात से खड़े हुए जन आंदोलन
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात हो, स्वच्छ भारत आंदोलन हो, खादी के प्रति प्रेम हो, वोकल फॉर लोकल के प्रति जागरूकता हो या फिर प्रकृति और उन्नति की बात हो. मन की बात कार्यक्रम जिस विषय से भी जुड़ा. प्रधानमंत्री जी का आह्वान सुनकर वो जन आंदोलन बन गया.