धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश सरकार ने चुनावी बयार में प्रदेश के विधायकों व पूर्व विधायकों को फिर से नया तोहफा दिया है. बीते सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इन्हे लीज पर जमीन देने के मामले को स्वीकृति दी गई है. सूत्रों के मुताबिक शिमला एयरपोर्ट के पास नए विधायकों ने इस बाबत 30 बीघा के लगभग जमीन भी देख रखी है.
इससे पहले दो बार मौजूदा सरकार के कार्यकाल के दौरान ही उनके वेतन भत्तों में बढ़ोत्तरी हो चुकी है. इस निर्णय पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व समाज सेवी संजय शर्मा ने अपना कड़ा एतराज जताया है. सरकार ने विधायकों के लिए मकान और ज़मीन का प्रबंध तो कर ही दिया है. साथ ही उन्हें गरीब भी साबित किया है.
संजय ने व्यंग्य करते हुए कहा कि ऐसे में अब उनको अब सस्ते राशन की जरुरत भी पड़ेगी. इसलिए विधायक रिलीफ फंड का भी प्रावधान सरकार करे. संजय ने इस दौरान विधायकों विपक्ष के नेताओं और प्रदेश के उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों के लिए राशन भी भेजा.
उन्होंने कहा कि सरकार को प्रदेश के गरीबों की कोई चिंता नहीं है. लोग गरीबी में मर रहे हैं. सरकार विधायकों को ही सारी सुविधाएं दे रही है. विपक्ष और सरकार के लोग आये दिन एक दूसरे का पुतला फूंकते है. लेकिन जब बात आती है अपने फायदे की तब विपक्ष भी मुहं नहीं खोलता. लोगों से जन सहयोग की अपील की जायेगी और जो धन राशि जमा होगी उससे समय समय पर राशन विधायकों को कोरियर कर भेजा जायेगा.