बारां. पूर्व मंत्री मदन दिलावर ने अटरू तहसील के कटावर गांव में जनता के मन की बात कार्यक्रम के तहत जनसमस्याएं सुनीं. उन्होनें दो दिनों के कार्यक्रम में विभिन्न समूह में लोगों के साथ बातें की.
ग्रामीणों ने कवाई स्थित अडाणी थर्मल पावर प्लान्ट के द्वारा बनाये गये बांध से हो रहे सीपेज के कारण खराब हो रही फसलों को मुआवजा नहीं देने पर नाराजगी प्रकट की. ग्रामीणों ने कहा कि उन्हे मुआवजा मिलना चाहिये. जलीय जीव जन्तुओं से बचाव हेतु अडाणी थर्मल पावर प्लान्ट प्रशासन से नदी पर घाट बनाने व लोहे की जालियां लगाने की मांग की.
पूर्व मंत्री जलीय जीव-जन्तुओं द्वारा लगातार गाय, भैंस इत्यादि मवेशियों को शिकार बनाने पर चिन्ता जताई. उन्होनेंं इस संबंध में प्लांट के उच्च अधिकारियों से बात कर समाधान करने का आग्रह किया.