नई दिल्ली. वैज्ञानिक उडुपी रामचंद्र राव का आज सोमवार को बेंगलूरु में निधन हो गया. वे 85 साल के थे. साल 1984 से 1994 तक यू आर राव इसरो के अध्यक्ष रहे. वे सतीश धवन के बाद इसरो के अध्यक्ष बने. साल 2017 में उन्हे पद्म विभूषण का सम्मान मिला. उन्हें देश के पहले उपग्रह आर्यभट्ट का जनक माना जाता है.
यू. आर. राव लंबे समय से दिल संबंधी बिमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती थे. वे कर्नाटक के उडुपी जिले के आदमपुर गांव से थे. उन्होने सतीश धवन, एमजीके मेनन और विक्रम साराभाई जैसे कई महान वैज्ञानिकों के साथ काम किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष वैज्ञानिक यू आर राव के निधन पर दु:ख जताया है. उन्होनें ट्वीट किया “प्रो. यू आर राव के निधन से दुख हुआ है. उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.”