नई दिल्ली. सूरत पुलिस ने 40 लाख 47 हजार के नकली नोटों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की एक विशेष अभियान समूह ने सानिया गांव में छापेमारी के दौरान 2000, 500 और 100 के नकली नोट बरामद किये हैं. पुलिस पूर्व में ही तीन लोगों को जाली नोट चलाने और छापने के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है. उनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति के घर पर छापा मारा था. पूर्व में पकड़े गए तीनों आरोपियों ने कहा था कि उन्हे नकली नोट सानिया गांव के रवि गांधी से प्राप्त हुए हैं.
यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने रवि के घर पर छापा मारा. पुलिस को छापेमारी में रवि के घर से एक प्रिटिंग मशीन, एक कटिंग मशीन, एक लैपटॉप और जाली नोट छापने में इस्तेमाल किए जाने वाले कागज के अलावा 15.38 लाख रुपये के नकली नोट भी मिले. अबतक इस गैंग से कुल 40.47 लाख रुपये के जाली नोट बरामद हो चुके हैं.
पुलिस ने इस रैकेट के सरगना रवि गांधी को गिरफ्तार कर लिया है. सभी पर नकली नोट छापने और चलाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की पूछताछ में रवि ने बताया कि उसपर पूर्व में 80 लाख का कर्ज था. उसने अपने कर्ज को चुकाने के लिए नकली नोट छापना शुरु किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.