कांगड़ा (देहरा). राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में चार दिवसीय यूथ फेस्टिवल का चौथा चरण बीते शुक्रवार को विधिवत रूप से संपन्न हो गया.
इसके समापन पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शिक्षा सलाहकार डा अमरदेव सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. प्राचार्य मधु शर्मा ने मुख्य अतिथि को शाल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. वहीं प्राचार्य मधु शर्मा ने अपने संबोधन में मुख्या अतिथि सहित आये सभी गणमान्यो का अपने और अपने समस्त स्टाफ की और से स्वागत किया .
इस मौके पर प्राचार्य मधु शर्मा ने कहा कि इस छोटे से कस्बे में विश्विद्यालय द्वारा दी गयी इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए कॉलेज प्रशासन ने अपना बेहतर काम किया हैं. भविष्य में विश्विद्यालय से इसी तरह की कार्यक्रमों की अपेक्षा करता रहेगा. इसके पश्चात गुरुवार को मिमिक्री की प्रस्तुतियां दी गयी. जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. वहां उपस्थित निर्णायक मंडल सहित सभी छात्रों ने खूब ठहाके लगाये.
यहाँ डॉ. अमरदेव सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय हमेशा ही छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए हर सम्भव प्रयास करता रहा है. जिसके तहत ही रूसा पाठ्यक्रम को अपनाया गया था. इस दौरान उन्होंने ‘क्वालिटी एजुकेशन’ पर फोकस करने की बात की. शुरुआत में रूसा को शुरू करने में कुछ समस्याएँ जरुर आई परन्तु अब सुचारू रूप से सभी कॉलेज उक्त प्रणाली के तहत काम कर रहे है. छात्रों को पढ़ाई का माहौल देने के लिए प्रशासन हमेशा वचनबद्ध रहा है. इसके बाद छात्रों ने अपनी विशेष प्रस्तुतियां भी दी.
इन्हे मिला सम्मान
‘वन एक्ट प्ले’ के तहत राजकीय महविद्यालय रामपुर को प्रथम, आर.के.एम.वी. शिमला व राजीव गाँधी राजकीय महविद्यालय चौढा मैदान को द्वितीय पुरुस्कार, गौतम कन्या महाविद्यालय हमीरपुर व राजकीय राजकीय महाविद्यालय मंडी को तीसरा स्थान हासिल हुआ.
वहीं ‘स्किट’ की प्रतिस्पर्धाओं में राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर को प्रथम, राजकीय महाविद्यालय ढलियारा व राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला को दूसरा स्थान तथा राजकीय महविद्यालय रामपुर व राजकीय महविद्यालय संजोली को तीसरा स्थान मिला है.
इसके बाद ‘मूक अभिनय’ में राजकीय महविद्यालय धर्मशाला को प्रथम, राजकीय महविद्यालय हमीरपुर व् गौतम कालेज हमीरपुर को दूसरा स्थान, राजकीय महविद्यालय ढालियारा व राजकीय महविद्यालय नगरोटा बगवां को तीसरा स्थान. वहीं मिमिक्री में राजकीय महविद्यालय ढलियारा का प्रिन्स प्रथम, राजकीय महविद्यालय धर्मशाला का दूसरा स्थान व उत्कृष्ट महविद्यालय संजौली को तीसरा स्थान मिला.
ये रहे उपस्थित
ठाकुर कालेज के चेयरमैन राजेश ठाकुर, एस.एस.सिपहिया, श्रुति शर्मा,मोनिका रैना अत: कालेज स्टाफ से डा वीणा गौतम, प्रो स्वदीप सूद, प्रो सुशिल कुमार, प्रो करण सिंह पठानिया, प्रो सुनीता, प्रोसंजीव कुमार, डा रमन, प्रो पवन,प्रो राकेश, प्रो सुरेश, प्रो दिनेश, प्रो सुरिन्दर, डा रुची, प्रो अनीता कुमारी, डा रीता देवी, प्रो. धरमिंदर, प्रो उज्जवल राठोर, डा रोज़िला, प्रो वंदना कौंडल, प्रो कमलेश कुमार, प्रो रिनू चौधरी, प्रो निशा कुमारी, प्रो कमलेश कुमारी, प्रो कल्पना शर्मा, प्रो कल्पना भंडारी, प्रो बल्वित, प्रोफ मुकेश, प्रो प्रियंका डोगरा, प्रो रुचिका, प्रो अनुराधा, प्रो रिधि इत्यादि उपस्थित थे.