नई दिल्ली. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक मे देशभर में 15 जुलाई से शुरू होने वाले 75 दिन के विशेष टीकाकरण अभियान के तहत सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर 18-59 साल तक के लोगों को कोविड वैक्सीन की मुफ्त प्रीकॉशन डोज देने का निर्णय लिया गया. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कोविड की बूस्टर डोज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह 75 दिनों का विशेष अभियान चलाया जाएगा.
आजादी के अमृत काल के मौके पर लिया गया फैसला
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि भारत आजादी के 75 वर्ष मना रहा है. आजादी का अमृत काल के मौके पर फैसला लिया गया है कि 15 जुलाई 2022 से अगले 75 दिनों तक 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त में बूस्टर खुराक दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त रहेगी.