चंबा. अगर आप चंबा के अास-पास रहते हैं और परिवार में किसी को हृदय की जांच करानी है तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. मिलेनियम पीपल संस्था के माध्यम से चंबा में हार्ट चेकअप शिविर लगाया गया है. ये कैम्प तीन दिन तक चलेगा जिसमें आईजीएमसी शिमला के 8 डाक्टरों की टीम आई हुई है. सबसे बड़ी बात यह है कि सभी जांचें बिलकुल मुफ्त हैं.
हृदय जांच के अलावा खून की जांच, ईसीजी जांच और इको जांच भी मुफ्त में करी जायेगी. आपको बता दें कि चंबा जिले में इको जांच की सुविधा नहीं है. ऐसे में इको टेस्ट करवाने के लिए लोगों को टांडा या शिमला जाना पड़ता हैं. इस शिविर में अभी तक पांच सौ से अधिक हार्ट के मरीज जांच करवा चुके हैं. जिन्हे तुरंत इलाज की जरूरत है उन्हे मौके पर ही फौरी चिकित्सा उपलब्ध करायी जा रही है.
चंबा मिलेनियम पीपल संस्था के अध्यक्ष उपेंदर सिंह मनकोटिया का कहना है कि हमने अपनी संस्था की और से हार्ट शिविर का आयोजन किया हैं जो तीन दिन तक चलेगा. हम चंबा वासियों के लिए भविष्य में और शिविर लगाने का प्रयास कर रहे हैं.