हमीरपुर. युनिवर्सल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम के तहत निःशुल्क उपचार के लिए स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे. इसके लिए स्वास्थ्य तथा ग्रामीण विभाग आपसी तालमेल के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत स्मार्ट कार्ड बनाने की योजना तैयार कर रहा है. यह जानकारी उपायुक्त मदन चौहान ने वीरवार को हमीर भवन में स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की समन्वय बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.
यहां पर उपायुक्त मदन चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बीमा कृत परिवार को सभी सुविधाएं स्मार्ट कार्ड के माध्यम से दी जाएंगी. प्रति परिवार 30 हजार तक निःशुल्क उपचार किया जाएगा.गंभीर बीमारियों के लिए एक लाख 75 हजार तक का निःशुल्क इलाज किया जाएगा.
हर दिन एक रूपये का शुल्क
स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए कोई भी आय सीमा निर्धारित नहीं की गई है. लेकिन स्मार्ट कार्ड उसी का बन सकता है जो कि पहले किसी भी स्वास्थ्य योजना के तहत पंजीकृत नहीं हो. इसके साथ ही स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए प्रति दिन एक रूपये के हिसाब से वर्ष के 365 रूपये का शुल्क देना पड़ेगा. योजना में आयुर्वेद इलाज भी शामिल किया गया है. इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश तथा स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान चंडीगढ़ (पीजीआई) में भी स्मार्ट कार्ड के तहत निःशुल्क उपचार की सुविधा है.
हमीरपुर जिला में शीघ्र ही स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए अभियान आरंभ किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं.