नई दिल्ली. पीवी सिंधु ने चीन की चेन युफेई को हरा दिया है. इस जीत के साथ सिंधु ने फ्रेंच सुपर बैडमिंटन सीरीज के महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
पीवी सिंधु ने युफेई को 21-14, 21-14 से हराया. उन्होंने यह मुकाबला महज 41 मिनट में समाप्त कर दिया. सिंधु की युफेई पर यह तीसरी जीत है. कोरिया की तीसरी वरीय सुंग जि हुन और जापान की पांचवीं वरीय अकाने यामागुची के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जो विजेता होंगी, उसका मुकाबला पीवी सिंधु से होगा.
क्वार्टर फाइनल में थापा और मनोज कुमार
विशाखापट्टनम में चल रही नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मुक्केबाज शिवा थापा और मनोज कुमार क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. थापा ने 60 किलोग्राम वर्ग में सूरज सिंह को हराया. वहीं मनोज कुमार ने मिजोरम के एंथोनी लालदुहावमा को 69 किलोग्राम वर्ग में हराया.