धर्मशाला. नड्डी गाँव में एक कार्यक्रम के दौरान गद्दी समुदाय ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का जमकर विरोध किया. समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और ‘गो बैक’ के नारे लगाए. साथ ही गद्दी समुदाय के लोगों द्वारा मुख्यमंत्री को काले झंडे भी दिखाए गए.
मालूम हो कि मुख्यमंत्री ने ऊना में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती को लेकर बयान दिया था कि अध्यक्ष तो गद्दी समुदाय के लोग भी होते है. जिसके चलते गद्दी समुदाय के लोग आज मुख्यमंत्री का विरोध करते नजर आ रहे है.
सीएम अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं : रमेश जरयाल
कांगड़ा जिला एसटी मोर्चा के अध्यक्ष रमेश जरयाल का कहना है “मुख्यमंत्री अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. लगता है कि मुख्यमंत्री भूल रहे है कि गद्दी समुदाय के लोगों की जनसंख्या प्रदेश में 10 लाख के करीब है. इसी समुदाय के लोगों ने वीरभद्र सिंह को सीएम बनाया है. मुख्यमंत्री साफ करे की उन्होंने गद्दी समुदाय पर ही टिप्णी क्यों की. मुख्यमंत्री ब्राह्मण व अन्य किसी समुदाय पर भी टिप्पणी कर सकते थे. वह जल्द गद्दी समुदाय के लोगो से माफ़ी मागे, अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे.”
युवको पर लाठीचार्ज
वहीं, डल झील कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे सीएम वीरभद्र सिंह को काले झंडे दिखाने के चलते करीब 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि गद्दी समुदाय पर सीएम वीरभद्र सिंह द्वारा की गई टिप्पणी के खिलाफ कुछ लोग डल झील के पास सीएम को काले झंडे दिखाने के लिए खड़े थे. इस बीच पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई, और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया. जिसमें कुछ युवक घायल हो गए.