नई दिल्ली. दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर दरिदंगी देखने को मिली. फरीदाबाद की एक 23 साल की युवती के साथ चलती कार में गैंगरेप की घटना सामने आयी है. सेक्टर-16 स्थित ऑफिस से शनिवार देर शाम लौट रही युवती को ओल्ड फरीदाबाद, राजीव चौक पुलिस चौकी से सौ मीटर दूर एक स्कॉर्पियो गाड़ी में अगवा कर लिया. लड़की से दो घंटे तक चलती कार में बदमाशों ने रेप किया फिर फरीदाबाद और पलवल के बीच सीकरी में छोड़ कर फरार हो गए.
बताया गया कि जब युवती का अपहरण हुआ उस वक्त वह अपने रिश्तेदार से फोन पर बात कर रही थी और अपहरण के दौरान युवती का फोन ऑन था. अपहरण का शक होने पर उसके रिश्तेदार ने पुलिस को अपहरण की सूचना दी. पुलिस जब तक लोकेशन का पता लगा पाती तभी पीड़िता ने दोबारा फोन कर बताया कि आरोपी उसे सीकरी इलाके में छोड़ कर भाग गए.
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शहर में जगह-जगह नाकेबंदी कर दी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया है.
पानीपत में बलात्कारियों की हैवानियत
हरियाणा के पानीपत में हैवानियत की सारी हदें पार कर दी है. दो युवकों ने मिलकर 11 वर्षीय नाबालिक युवती के साथ गैंगरेप किया. उसके बाद निर्ममता से गला घोंट कर हत्या कर दी और हत्या के बाद युवती के शव के साथ घंटों बलात्कार किया गया. उसके बाद शव को गांव के जोहड़ के पास फेंक दिया.
11 वर्षीय युवती अपने दादा दादी के साथ पानीपत के मतलौडा गांव में रहती थी. पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी प्रदीप विवाहित है और उसने शनिवार को पीड़िता को उस वक्त अपने घर बुलाया जब उसके घर में कोई नहीं था. प्रदीप और उसका साथी सागर दोनों शराब पी रहे थे. पहले दोनों ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की और उसके बाद बलात्कार किया.