अर्की (सोलन). प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से जिले के सभी विकास खण्डों में ‘मेरा हिमाचल स्वच्छ हिमाचल’ के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. लेकिन कुनिहार विकास खण्ड के तहत कोठी पंचायत में यह सारे दावे खोखले नजर आते है.
विकास खण्ड कुनिहार की ओर से विकास खण्ड की पंचायतो को स्वच्छता पखवाड़े के तहत अपनी पंचायतो में सफाई के निर्देश दिए गए है. लेकिन सोलन, चंडीगढ़ से कुनिहार क्षेत्र में पहुंचते ही कोठी पंचायत में लगे प्रवेश स्वागत द्वार के पास पड़ा कचरा आपका स्वागत करता है.
इसी स्वागत द्वार के साथ कुनिहार जनपद सहित आस पास की पंचायतो की हजारो की आबादी को स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाला सिविल हॉस्पिटल मौजूद है. जिसके आगे पंचायत ने कूड़ेदान लगवा रखा है, लेकिन कूड़ादान भर जाने के बाद कूड़ा सड़क और अस्पताल के आगे पीछे फैला रहता है, जिसमे कुत्ते, बन्दर और अन्य जानवर मुंह मारते रहते है.
सिर्फ़ आश्वासन मिला
हॉस्पिटल के नजदीक कारोबारी पवन ठाकुर, कैलाश, आशु, जोगिंद्र, हिमांशु सहित आसपास रह रहे लोगो ने बताया कि वे पंचायत प्रतिनिधियों को इस बारे में कई बार अवगत करवा चुके है और कचरा उठाने के लिए कोई स्थायी समाधान की मांग कर चुके है. लेकिन पंचायत आश्वासन के सिवाए कोई भी हल निकालने में नाकाम रही है.
जब इस बारे कोठी पंचायत के प्रधान प्रेमचन्द से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी दूसरी पंचायत के सफाई कर्मचारियों की ओर से कूड़ेदानों को तीसरे दिन खाली करवा कर कूड़ा उठवाया जा रहा है, जल्द ही पंचायत की ओर से इसका स्थाई समाधान करवा दिया जाएगा, ताकि लोगो को कोई असुविधा न हो.