बिलासपुर. पंचायत टाइम्स की टीम हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017 के कवरेज के लिये सोलन, सिरमौर, हमीरपुर होते हुए रविवार की शाम बिलासपुर पहुंची. यहां हमारी टीम के विशेष संवाददाता राजन पांडेय, छट पंचायत से भाजपा के प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग के साथ लाइव हुए.
बताते चलें कि राजेंद्र गर्ग, संघ के पुराने प्रचारक हैं और पिछली बार भी वह इसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. साल 2012 के विधानसभा चुनावों में, टिकट न मिलने से नाराज़ भाजपाई नेता राकेश चोपड़ा जो घुमारवीं के नगर परिषद भी रह चुके हैं, उन्होंने पिछली बार बगावत कर दी थी. जिसका सीधा फायदा कांग्रेस के प्रत्याशी राजेश धर्माणी को मिला था. पिछली बार राजेश गर्ग और राकेश चोपड़ा के बीच भाजपा के वोट बंट गये थे, इसी नज़ीर से सबक लेकर इस बार दोनों साथ-साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. राकेश चोपड़ा पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ राजेंद्र गर्ग के लिये वोट मांग रहे हैं.
बतौर संघ कार्यकर्ता राजेंद्र जी की पहचान के बाबत पूछने पर वह कहते हैं कि आरएसएस का काम लोगों के बीच होता है बाकी राजनीतिक फैसलों की जिम्मेदारी पार्टी की है. कांग्रेस पर हमला करते हुए वह कहते हैं कि राजेश धर्माणी के कार्यकाल में घुमारवीं में कोई काम नहीं हुआ है. आम लोगों को पीने के पानी की भीषण समस्या से रोज दो-चार होना पड़ रहा है और उद्योगों की कमी, आवारा पशुओं की दिक्कत इस इलाके की बड़ी समस्याएं हैं.
जगत प्रकाश नड्डा के करीबी माने जाने वाले गर्ग से जब नड्डा के मुख्यमंत्री बनने की संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो वह उससे इंकार तो नहीं करते हैं लेकिन सीधे-सीधे कहने से कुछ बचते हुए कहते हैं कि जब आप मीडियावाले उन्हे दौड़ में शामिल मान रहे हैं तो जरूर वह मुख्यमंत्री हो सकते हैं.