कुल्लू. कुल्लू के अखाड़ा बाजार में रसोई गैस सिलेंडर के लीक होने से सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. साथ ही सिलेंडर में एकदम आग भड़क गई. इस घटना में एक लड़के ने खिड़की से भागकर जान बचाई. यह घटना अखाड़ा बाजार स्थित म्युनिसिपल कमेटी के कर्मचारी आवास में घटित हुई.
जानकारी देते हुए फायर ऑफिसर दुर्गा दास ने बताया कि करीब 8:45 पर उन्हें सूचना मिली की कमेटी ऑफिस के साथ लगते कर्मचारियों के आवास में आग लगी है. वह मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. आग म्युनिसिपल कमेटी कुल्लू में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर नारायण ठाकुर के कमरे में उस वक्त लगी जब उनका बेटा क्वाटर में अकेला था.
घर का सामन जलकर राख
दुर्गा दास ने बताया कि उक्त घटना में नारायण ठाकुर के एक एक कमरे में रखे सामान को तो आग से बचा लिया गया है. लेकिन दूसरे कमरे में रखे कंप्यूटर, लेपटॉप, एलईडी, बेड और अन्य सामान सहित किचन का सारा सामान जलकर राख हो गया है. उन्होंने बताया कि आगजनी की इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है.