मंडी(सुंदरनगर). भनवाड़ में घरेलु गैस की सप्लाई ठप होने से ग्रामीणों में भारी रोष पनप रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक ओर गरीबों को उज्वला योजना के सपने दिखाए जा रहे है. जबकि जमीनी हकीकत है कि मंहगे दामों के बावजूद गैस की आपूर्ति ठप्प हो गई है. प्रशासन द्वारा गैस सप्लाई के रूट घोषित करने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा अनदेखी की जा रही है और ग्रामीण उपभोक्ता गैस के लिए परेशान है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि साथ के वनों से लकड़ी काटने पर प्रतिबंध है और इधर, गैस उपलब्ध नहीं की जा रही है. जून माह के रूटीन सप्लाई के बाद भनवाड़ पंचायत के गांवों को गैस की आपूर्ति ठप्प है.
लोगों ने सड़क के किनारे दर्जनों खाली सिलेंडर दुकानदारों के पास रख दिए हैं. गृहणी मीना, सीता देवी, कमला, रूपा, सुनीता, देवी और कमल सहित समाज सेवी परस राम ने प्रधान से गैस की किल्लत से की बात बताई. हर माह की 14 तारीख को गैस उपलब्ध करने के निर्देश हैं.
इधर, पंचायत प्रधान अमरू राम ने बताया कि ग्रामीणों खासकर महिलाओं ने गैस की कमी की समस्या के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि कई माह तक गैस नहीं आने पर लोगों में भारी रोष है. उन्होंने कहा कि इस संबंध प्रशासन को सूचित किया गया है.
वहीं इस संबंध में जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निरीक्षक अतिश ठाकुर ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और जल्द ही क्षेत्र मे नियमित घरेलु गैस उपलब्ध कराई जाएगी.