नई दिल्ली. अडानी ग्रुप की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. पिछले एक हफ्ते में उनकी कंपनी को 120 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. बता दें, गौतम अडानी भी दुनिया भर के अमीरों की लिस्ट में टॉप-10 से पहले ही बाहर हो चुके हैं.
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में गौतम अदानी के नेतृत्व वाले अदानी ग्रुप की कंपनियों पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए जाने के बाद समूह की कंपनियों के शेयर लगातार टूटने से उसके बाज़ार पूंजीकरण में $120 बिलियन की गिरावट आई है. इससे पहले अदाणी समूह की अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ ने ₹20,000 करोड़ के एफपीओ को वापस लेने का फैसला किया था.
अडानी ग्रुप को लगा 120 बिलियन डॉलर का झटका
अडानी ग्रुप के साथ इस तरह की मुश्किल पहली बार आई है, जब उनके कारोबार को झटका लगा हो. कुछ दिन पहले तक अडानी ग्रुप के शेयर सबसे अधिक फायदा पहुंचाने वाले शेयरों की लिस्ट में हुआ करते थे, लेकिन आज स्थिति पलट गई है. उनके शेयर लगतार निवेशकों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. भारत के अडानी समूह के शेयरों में गुरुवार को जब गिरावट आई, तब गौतम अडानी के नेतृत्व वाले समूह ने बाजार के बीच 2.5 बिलियन डॉलर की शेयर बिक्री को रोक दिया, जिससे पिछले सप्ताह के शॉर्ट-सेलर हमले के बाद से ग्रुप का बाजार पूंजीकरण घाटा 100 बिलियन डॉलर हो गया. बता दें, वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में तीसरे नंबर से खिसककर 15वें पायदान पर चले गए हैं.
एक रिपोर्ट बना इसका कारण
फोर्ब्स वेबसाइट के अनुसार, 83.7 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ अंबानी सूची में 9वें स्थान पर हैं.अडानी की संपत्ति में पिछले साल 44 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था और पिछले एक सप्ताह में उनकी संपत्ति तेजी से घटी है. वह इस समय वैश्विक अरबपतियों की सूची में 75.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 15वें स्थान पर हैं. पिछले एक सप्ताह में अडानी समूह की कंपनियों ने 90 अरब अमेरिकी डॉलर गंवा दिए हैं. अडानी समूह ने हिंडनबर्ग के आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
ये भी पढ़ें – Budget 2023: मोबाइल और टीवी सस्ता वहीं सिगरेट महंगी, जानें 1 अप्रैल से क्या कितना सस्ता, महंगा होगा
अडानी ग्रुप के शेयरों का आज का हाल
ADANI ENTERPRISES LTD – 2020.00 -108.70 (-5.11%)
ADANI PORTS AND SPECIAL ECONOMIC ZONE LTD. -469.55 -22.60%
ADANI POWER LTD. -202.15 -10.60 (-4.98%)
Adani Transmission Ltd -1557.25 -173.00
Adani Green Energy Ltd. -1038.05 -115.30 (-10.00%)
Adani Total Gas Ltd – 1711.50 -190.15 (-10.00%)
Adani Wilmar Ltd – 421.45 -22.15 (-4.99%)
अडानी ग्रुप के हैं ये 7 शेयर
शेयर बाजार में अडानी समूह की अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स और एसईजेड, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी कुल गैस, अडानी पावर, अडानी विल्मर शामिल हैं. आज के कारोबार की बात करें तो एफपीओ वापसी के बाद अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर -4.39% प्रतिशत की गिरावट के साथ 2035.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है.