चंबा (भरमौर). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रविवार को प्रदेश भर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसके तहत भरमौर व गरोला शिक्षा खण्ड के दुर्गेठी, गरोला व होली के स्कूलों में इस परीक्षा का आयोजन किया गया.
परिषद के इकाई अध्यक्ष एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक शर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता के लिए लिखित प्रश्न-पत्र हल करने के लिए 160 प्रतियोगियों ने यह परीक्षा दी है. प्रतियोगिता का परिणाम 17 अक्तूबर को घोषित किया जाएगा.
जिला स्तर की इस परीक्षा के विजेताओं को राज्य स्तर की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिये चुना जाएगा. राज्य स्तर के विजेता को पच्चीस हजार, उपविजेता को पंद्रह हजार, तृतीय स्थान हासिल करने वाले को ग्यारह हजार व पांच-पांच हजार रुपये के चार सांत्वना पुरस्कार भी दिये जाएंगे. अभिषेक शर्मा ने कहा कि जिला स्तर की इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले उन प्रतियोगियों को भी सम्मानित किया जाएगा जो अपने स्कूल में प्रथम स्थान हासिल करेंगे.