बिलासपुर. कंदरौर से हमीरपुर तक बनने वाला डबल लेन का कार्य करने वाली कंपनी ने घुमारवीं बाजार में खुदाई के दौरान पानी की मेन पाइप तोड़ दी है. जिससे शहर में चार दिनों से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.
कंपनी बीते रविवार को बाजार में खुदाई करके सड़क को चौड़ा करने का कार्य कर रही थी. इसी बीच जेसीबी मशीन से पानी का मेन पाइप लाईन टूट गया. जिसके चलते पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप पड़ गई है. अब न ही कंपनी के कर्मचारी पाइप को ठीक करने की जहमत उठा रहे है न ही संबधित विभाग कार्य करने में इसमें रूचि दिखा रहा है.
लोगों ने संबधित विभाग के आला अधिकारीयों से बात की तो उनका ढुलमुल रवैया ही सामने आ रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग को लोगों की परेशानी से कोई मतलब नहीं है. लोग हमेशा बरसात में भी टैंकरो के माध्यम से पानी लाने को मजबूर हैं तथा विभाग टूटे हुए पाइपो जोड़ने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है. लोग कंपनी और विभाग के बीच मे पिसकर मजबूर हो कर टैंकरो से पानी मंगवा रहे है.
लोगों ने यह भी कहा है कि विभाग अगर चाहे तो तुंरत लाईन को जुड़वाकर पानी सुचारू रूप से लोगों को मुहया करवा सकता है. लेकिन यह सब कंपनी और विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ से पानी की सप्लाई नहीं हो रही हैं. विभाग चाहता है कि कंपनी इस कार्य को ठीक करें क्योंकि पाइप उन्होंने ही तोड़ी है लेकिन कंपनी विभाग की तरफ देख रही है. लोग विभाग और कंपनी की कार्यशैली के बीच पीस रहे हैं और मजबूरन पानी खरीद कर ला रहे हैं.
वहीं, एसडीएम अनुपम ठाकुर ने कहा कि संबधित विभाग से बातचीत करके समस्या का शीघ्र समाधान करने के आदेश दिए जाएगे. कंपनी के प्रबंधक जसवाल ने कहा कि कंपनी जहां भी कार्य कर रही हैं उस काम को ध्यानपूर्वक किया जा रहा है, फिर भी कही ऐसा हुआ है तो तुंरत उसे ठीक करवा दिया जाएगा.