घुमारवीं(बिलासपुर). राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय औहर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसएमसी के प्रधान प्रेमलाल ठाकुर शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता पाठशाला के प्रधानाचार्य सुशील शर्मा द्वारा की गई.
शिविर के पहले दिन स्कूल परिसर की साफ-सफाई की गई. सात दिन चलने वाले इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग की कार्यप्रणाली से अवगत करवाएंगे. एनएसएस के प्रभारी राजेश शर्मा व जीवन ने बताया कि शिविर में 51 स्वंयसेवी भाग ले रहे हैं. जिनमें 26 लड़के और 25 लड़कियां भाग ले रहे हैं.