बिलासपुर(घुमारवीं). हवाण के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया. समारोह में बिलासपुर के उच्च शिक्षा उपनिदेशक अमर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. समारोह में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. समारोह के समापन अवसर पर मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया.
प्रितिका व सहेलियों का गिद्दा प्रदर्शन
समारोह का शुभारंभ वंदेमातरम, दीप प्र्ज्जवलन और सरस्वती वंदना से शुरू हुआ. विद्यालय प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर शॉल व टोपी पहनाकर स्वागत किया. उन्होंने मुख्य अतिथि के सामने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट भी पढ़ी. समारोह में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. सांस्कृतिक गतिविधियों में अनु ने एकलगान, मुस्कान व सहेलियों ने पंजाबी डांस, सपना व सहेलियों ने समूह गान, नैन्सी व सहेलियों ने हिमाचली नाटी प्रस्तुत किया. इसके साथ ही प्रितिका व सहेलियों ने गिद्दा प्रस्तुत किया.
शिल्पा बनीं सर्वश्रेष्ठ छात्रा
स्कूल में कई बच्चों को अच्छे परिणाम लाने पर पुरस्कृत किया गया. स्कूल की शिल्पा ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ छात्रा का खिताब दिया गया. समारोह में एसएमसी अध्यक्षा क्षमा देवी, सोहन सिंह ठाकुर, हवाण पंचायत की उप-प्रधान अच्छरी देवी, महिला मंडल की प्रधान हवाण, सेवानिवृत मुख्य अध्यापक धनीराम ठाकुर, बंसी राम ठाकुर सहित कई गणमाण्य लोग उपस्थित थे.